(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन /सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में वारण्टी/ वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन सोनभद्र द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम मे मु0नं014435/2022 राज्य बृजभूषण सरोज अन्तर्गत धारा 379,304ए,427 भादवि से सम्बन्धित वारंटी शंकर पुत्र रामनाथ निवासी पनारी टोला ओबरा गाँव थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 47 वर्ष तथा मा0 परिवार न्यायालय सोनभद्र के द्वारा निर्गत वारंट के क्रम मे प्रकीर्ण वाद संख्या-152/2021 राज्य रामकुमार अन्तर्गत धारा 147 बीएनएसएस से सम्बन्धित वारंटी रामकुमार पुत्र स्व0 हरि प्रसाद निवासी गौराही थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण –*
01. रिजवान खाँन पुत्र अरमान खाँन निवासी सुईया चट्टान सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष
02. रामकुमार पुत्र स्व0 हरि प्रसाद निवासी गौराही थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
01. उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव, थाना चोपन सोनभद्र ।
02. उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना चोपन सोनभद्र ।
03. उ0नि0 रामफेर यादव, थाना चोपन सोनभद्र ।