प्रयागराज । डडिया और दीपोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जे डी गार्डन सिविल लाइन मे महिला भूमिहार नमाज की सम्मानित सदस्यो द्वारा हर्षोल्लास मे किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय परंपराओं, लोकनृत्य और त्योहारों की सांस्कृतिक गरिमा को जीवंत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान गणेश की वंदना से हुई। इसके पश्चात ,महिलाओ द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में प्रस्तुत किया गया डडिया (डांडिया) नृत्य दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण योगदान चिंता राय,नम्रता राय, प्रिंसी,सीमा, मधु,आकांक्षा, ज्योति पाण्डेय ने दिया। कार्यक्रम मे नम्रता राय सीमा शर्मा,आकांक्षा,प्रिंसी सिन्हा चिंता राय ,अन्नू राय,अनुपमा राय,शालिनी राय ,पूनम राय,मधु राय गुंजन मिश्रा,श्वेता राय,ममता शर्मा
मधु सिंह,सविता राय,ज्योति पांडे अनीता शर्मा ,प्रीति पांडे अमृता राय- मधु सिंह आदि मौजूद रही।