सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना और मेडिकल उद्योग रमेश दुबे ने विकलांगों को दीप पर्व पर कंबल और आर्थिक सहायता प्रदान किया
By -
October 23, 2025
सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना और मेडिकल उद्योग रमेश दुबे ने विकलांगों को दीप पर्व पर कंबल और आर्थिक सहायता प्रदान किया और भटहर, भिदूना, सराय वैद्य में घर घर जाकर के विकलांगों की सेहत स्वास्थ्य और कुशलक्षेम पूछा । ज्यादातर विकलांग सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा अभी तक नहीं पा सके हैं क्योंकि घर से उनको ले जाने वाला कोई नहीं है डॉक्टर लोग भी विकलांगों के परिवार से अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं, और सरकार के अधिकारी भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं अन्ना ने मांग किया है कि गांव के प्रधान और सेक्रेटरी एक विशेष पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को डायरेक्ट फोटो और विकलांगों की स्थिति पर निगाह डालें मांग है कि विकलांगों को ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करें । भारत में विकलांगों की स्थिति बहुत दयनीय है धन्य है उनके मां-बाप जो इस प्रकार की सेवा करते हैं । अन्ना ने कहा भारत में दीप पर्व सब की खुशियों के लिए है और हर घर में आस्था का सैलाब है ।
