कुड़वा में ग्रामीणों ने फिर किया प्रदर्शन, नाबालिक बच्चों से कार्य कराने का आरोप, सफाई कर्मी मूकदर्शक

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

कोन / सोनभद्र - विकास खण्ड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा में सफाई को लेकर ग्रामीणों ने  बीते दिनों किया था प्रदर्शन जो खबर कई सामाचार पत्रों की सुर्खियां बनी थी। खबर को  संज्ञान में  लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र नाथ  द्विवेदी ने तत्काल सफाई कराने का आदेश संबंधित को दिया था जिसकी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। जिसके क्रम में रविवार को सफाई कर्मी ओम प्रकाश कनौजिया  कचरा वाहन लेकर मौके पर पहुंचा जहाँ देखा गया कि नाबालिक बच्चे कचरा उठा रहे हैं और सफाई कर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है जो फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है जबकि बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत नाबालिक बच्चों से कार्य कराना पूर्णता वर्जित है। जो कि  जिम्मेदारों द्वारा  बाल अधिकार अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए नाबालिक  बच्चों से कार्य कराया गया।सबसे बड़ा सवाल है कि सफाईकर्मियों  को सफाई करने में परहेज क्यों? जबकि उनकी नियुक्ति सफाई करने के लिए किया गया। जिसके क्रम में  ग्रामीण श्रवण यादव, जग्गू, विजय, सोमारु, राधेश्याम आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर किसके आदेश पर सफाईकर्मी ओम प्रकाश द्वारा  नाबालिक बच्चों से कार्य कराया गया है और कचरा पांडु नदी में फेका  गया जहाँ लोग  प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में  छठ पूजा करते हैं। जबकि लाखों की लागत से कचरा संग्रह भवन बनाया गया है जो कचरा के अभाव में धूल फांक रहा है। बतादें कि सबसे महत्व पूर्ण  हिंदुओ का प्रमुख त्यौहार छठ पूजा है और वहाँ  लोग सैकड़ों की संख्या में व्रतधारी पूजा करते हैं जिसे सफाई कर्मी  व जिम्मेदारों द्वारा  पानी दूषित व घोर अपमान किया गया।  ग्रामीणों ने बताया कि  नाबालिक बच्चे क्रमश: गोपाल पुत्र गुन्जु उर्फ लालमणि चेरो, लवकुश  पुत्र रामसेवक चेरो, राकेश पुत्र  विजय शंकर  चेरो  उम्र लगभग सभी 8 से 10 वर्ष  ग्राम पंचायत कुड़वा टोला - तुमियां, विकास खण्ड व्  थाना - कोन के निवासी हैं जिसमे स्कूली बच्चे भी सम्मिलित हैं जिन्हें 100  रुपये का लालच देकर देर शाम तक कार्य कराया गया जो घोर अपराध है। अब देखना दिलचस्प होगा कि संबंधित विभाग के  अधिकारियों द्वारा कौन सी कार्यवाही की जाती है या सरकारी फाई लों में दबकर रह जायेगा। जिसके क्रम में मंगलवार तड़के समाजसेवी गंगा प्रसाद यादव के अगुवाई में  दोषी सफाईकर्मी व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तुमियाँ चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से  रामेश्वर चेरो, सोमारु चेरो, राधेश्याम सहित रीना देवी , कमला देवी शामिल रहे। इस बावत एडीओ (पंचायत ) सुनील पाल  ने  कार्रवाई का अश्वासन दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!