रिपोर्टर राजेश कुमार सिंह
जौनपुर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा जौनपुर में श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ
मनाया गया है
चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने उपासना से सूर्य देव को छठ माता दी पूरे परिवार को सुख शांति समृद्धि और समाज की उन्नति होगी उनके भविष्य में सुख की कामना करते हुए घाटों पर हमारे पत्नी और मैं राजेश कुमार सिंह डूबकी लगाया है
डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया है और
लोक गीत गाकर वातावरण भक्तिमय बना गया है हमारी नगर में विभिन्न स्थानों पर घाटों पर काफी भीड़ दिखाई देती है।ये हमारे संस्थापक ऐ के बिन्दुसार जी से आशीर्वाद लेने वाले हैं।
