पुलिस अधीक्षक ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 
चोपन/सोनभद्र। आगामी छठ महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चोपन सोन नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था तथा साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि घाटों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी साथ ही सोन नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों के साथ ही एसडीआरएफ टीम के लिए भी आदेश दिए निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी, सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक चोपन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नगर पंचायत की ओर से अध्यक्ष उस्मान अली ने पुलिस अधीक्षक को घाट पर नगर पंचायत द्वारा की जा रही सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान नगर पंचायत के सभासद व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!