(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
कोन/ सोनभद्र विकास खंड कोन अंतर्गत जल जीवन मिशन की योजना हर घर नल योजना धरातल पर धाराशायी हो गया है । भरोसे मंद सूत्रों के अनुसार कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं सका किन्तु कागजों पर पूर्ण दिखा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए, लेकिन कई महीनों से नलों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा महीनें में एक दो दिन पानी 10 मिनट चलवाकर जिस क्षेत्र में पानी जाता है वहाँ का फोटो और लोगों को झूठी अश्वासन देकर फर्जी वीडियो संबंधित विभाग को भेजा जाता है जो लोगों के समझ से परे है। बतातें चलें कि कचनरवा, असनाबांध नरोईयादामर् , मधुरी , रोहिनवादामर , शिकारीखोली बड़ाप , बागेसोती , सिंगा, डुबवा , कुड़वा, धौरवादामर , सेमरवादामर , गोबरदाहा, डीलवाहा, शिवाखाड़ी , धीचोरवा, पीपरखाड़ , बिछमरवा , केवाल, समेत कई गांवों में हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके क्रम में समाजसेवी गंगा प्रसाद यादव की अगुवाई में ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला पांडुचट्टान अंतर्गत डीलवाहा में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हर घर नल योजना क्षेत्र में फ्लाप साबित हो रहा है यहाँ तक आज तक नल कनेक्शन तक नहीं है और यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय में हैंडपम्प लगा था जो मरम्मत के अभाव में ध्वस्त हो गया जिसके क्रम में पूर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी किन्तु संबंधित अधिकारियों द्वारा लीपा पोती कर दिया गया और वहीँ लोग नदी नाले का पानी पीने को मजबूर है। जिससे लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। जिसके क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव व बिहारी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग लोग नदी नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं जो कि ग्राम पंचायत कचनरवा का रोहिनवादामर व कुड़वा में फ्लोरोसिस की मात्रा अत्यधिक है और वहीं कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा , कुड़वा के धौरवादामर्, शिवाखाडी , डीलवाहा र्सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका। उन्होंने आगे कहा कि जहाँ कनेक्शन है वहाँ भी कई महीनों से पानी नहीं मिल रहा है जिससे लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। इसी तरह आगे उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में जगह जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ था जो मात्र शो पीस बन कर रह गया और वहीं कई ग्राम पंचायतों में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हुए है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कार्यदायी संस्था द्वारा कागजों पर पूर्ण दिखा दिया गया है जो कि स्वत: ही जाँच का विषय है। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना स्वच्छ जल मिशन के तहत हर घर नल योजना के परियोजना के अधिकारियों द्वारा जनहित को देखते हुए बड़ी तेजी से कार्य किया गया किन्तु संबंधित कार्यदायी संस्था के उदासिनता के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है बल्कि उन्हें लॉली पॉप दिया जा रहा है और वह केवल कागजों में सिमट कर रह गया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से गंगा प्रसाद यादव , राजू गोंड, रामरूप गोंड, ज्वाहिर गोंड, लक्ष्मण गोंड, राजेंद्र, बलि आदि शामिल रहे। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शुद्ध पेयजल व हैंडपम्प मरम्मत कराने की मांग की है।
