विधवा महिला को अपनी मुकदमे की पैरवी करना पड़ा भारी

बृज बिहारी दुबे
By -

अयोध्या बीकापुर थाना कोतवाली क्षेत्र 
के मोती गंज चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन पूरे मंनशा उपाध्याय के पुरवा का है मामला 9-10-2025 को विधवा महिला प्रेम कुमारी अपने मुकदमे की पैरवी करने तहसील मिल्कीपुर गयी थी जो कि मुकदमा न्यायिक तहसीलदार मिल्कीपुर के यहां विचाराधीन है समय लगभग 4:52 शाम को किसी अज्ञात नंबर से फोन आता है और अपना नाम संतोष बताता है और विधवा महिला के साथ अभ्रदता और गाली गलौज और और मुकदमे को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगता है कि अपने गांव में नजर आएंगी तो 24 घंटे के अन्दर जान से मार देंगे । इस बात को लेकर विधवा महिला प्रेम कुमारी काफी डरी वा सहमीं है।इसी पर विधवा महिला ने डायल 1090, और आनलाइन शिकायत  किया और थाना बीकापुर जाकर एक लिखित शिकायत दिया और बीकापुर थाना प्रभारी लाल चंन्द सरोज के आदेश से अभियोग भारतीय न्याय संहिता (बी, एन एस),2023_351(4),351(3)पंजीकृत हुआ। आये दिन विधवा महिला को किसी ना किसी नंबर अज्ञात नंबर से धमकावती और पीछा करवाती रहती हैं जिससे विधवा महिला डर कर भाग जाये और सारी जमीन कब्जा कर लें । इससे पहले विधवा महिला प्रेम कुमारी पत्नी स्वगीर्य सुनील कुमार उपाध्याय की जेठानी बिंदु लाता पत्नी अनिल कुमार उपाध्याय का एक अपराधिक इतिहास रहा है थाना बीकापुर में 4 मुकदमे पंजिकृत है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!