मुंबई अंधेरी पुर्व अंबाबाड़ी आरके सिंह मार्ग नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष भाई टी. एन. दूबे जी द्वारा आयोजित दिवाली स्नेह मिलन एवं उपहार वितरण कार्यक्रम अत्यंत स्नेह और उमंग के साथ संपन्न हुआ साथ में वहां पर उपस्थित गणमान्यों के द्वारा संस्था अध्यक्ष श्री टी न दुबे जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे:
आदरणीय विधायक श्री मुरजी पटेल
भाई अनिल गलगली (प्रमुख RTI विशेषज्ञ)
श्री अखिलेश सिंह जी (भाजपा
मुंबई उपाध्यक्ष)
भाजपा नेता श्री रामआसरे उपाध्याय
समाजसेवी श्री गणेश अग्रवाल
संस्था महामंत्री एडवोकेट श्री अशोक मिश्रा
रवि सिंह जी एवं भाई प्रमोद पांडेय जी
श्री कामगार यूनियन नेता श्री विकास तिवारी
संस्था उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर शुक्ला
इस अवसर पर वहां पर संस्था सचिव प्रशांत चारी,राम ठाकुर मीणा पाटेकर मदन सीतप संतोष दुबे ग़ुरजस यादव अमित खरवार राम प्रजापति पिंटू उपाध्याय धीरज सिंह हितेश दुबे अनिल तिवारी विनय दुबे पवन दुबे गुलबदत्त तिवारी रज्जाक बिलखिया सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की भरपूर सराहना की और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्पद बताया।
दिव्यांग साथियों को उपहार वितरण कर सभी के चेहरों पर मुस्कान लाना, इस कार्यक्रम का सबसे खास और भावनात्मक पल रहा।
संस्था के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, और सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद।