उचित दर विक्रेता लाभांश के लिए हलकान, किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

कोन / सोनभद्र - विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत पीपरखाड़  उचित दर विक्रेता अलखनारायण ने अपने  लाभांश मार्च 2025 से लेकर अब तक का नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उन्होंने दूसरी बार शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा सिर्फ कोरा अश्वासन दिया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लडखडा गया है और  उनके लिखे गये शिकायती पत्र में कहा गया कि उचित दर विक्रेता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे उसकी सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ गयी है। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा है कि अगर तत्काल  लाभांश का भुगतान नहीं होता है तो दिसंबर 2025 का राशन नहीं उठाया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस  बावत  पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह  ने कहा कि कुछ तकनीकि  कारणों से दिक्कतें आ रही है  जिससे  शासन द्वारा हरसंभव  प्रयास कर लाभांश का  भुगतान करा दिया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!