शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश आज पत्रावली 16 पर सुनवाई की गयी तथा दो अलग अलग जगहों पर रह रहे दम्पति को विदा किया गया

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट राहुल गुप्ता 

 शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश आज पत्रावली 16 पर सुनवाई की गयी तथा दो अलग अलग जगहों पर रह रहे दम्पति को विदा किया गया ।
  थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी । आवेदिका ने बताया कि मैं 04 माह से अपने मायके में रह रही हूँ, मेरे पति रात दिन शराब के नशे में रहते हैं और जुआ के आदी हैं, मेरा खर्चा नहीं देते । इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद था दोनो पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहाँपुर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार है I दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है, दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया। 
 थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 4 माह पहले हुई थी। आवेदिका 20 दिन से अपने मायके में रह रही थी, आवेदिका ने बताया कि मुझे बैठकर घर के काम करने में दिक्कत होती है इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता है जिस कारण नाराज होकर मैं अपने मायके चली गई थी । इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद था दोनो पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहाँपुर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं I दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है, दोनो को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया ।
*इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र जनपद शाहजहाँपुर प्रभारी म0उ0नि0 मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी सरस्वती आदि मौजूद रहीं।*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!