पुलिस लाईन सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग

बृज बिहारी दुबे
By -
   रिपोर्ट राहुल गुप्ता 
    आज दिनांक 29.10.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया । 

 बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण,समस्त थाना प्रभारीगण व समस्त शाखा प्रभारीगण (मुख्यतः सर्विलांस, एसओजी, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल,मीडिया सेल आदि) एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
       इसके अतिरिक्त सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें महोदय द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
बैठक के मुख्य बिंदु एवं दिशा-निर्देश
प्रमुख अपराधों की समीक्षा:
जनपद में विगत माह में घटित गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, साइबर अपराध, आदि की गहन समीक्षा की गई । जिन प्रकरणों में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
*लंबित विवेचनाओं का निस्तारण*
सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि वे लंबित विवेचनाओं की दैनिक समीक्षा करें एवं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें । विवेचनाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय की जाएगी ।

जनपद में सक्रिय वांछित एवं इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। गिरफ्तारी में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।
महिला सुरक्षा एवं संवेदनशील मामलों की निगरानी:-
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने एवं महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्कूलों/कॉलेजों के आसपास प्रभावी गश्त हेतु “एंटी रोमियो स्क्वाड को निर्देशित किया गया ।
साइबर अपराध नियंत्रण

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर सेल को अधिक सक्रिय करते हुए आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
*गश्त एवं रात्रि चेकिंग*

अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान को और सुदृढ़ करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। हाइवे, बाजार क्षेत्र, बैंक, एटीएम एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।

जन शिकायतों का निस्तारण

थानों में प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। साथ ही प्रत्येक थाना स्तर पर संतोषजनक संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए जिससे जनता और पुलिस के बीच विश्वास की भावना बढ़े।

अगामी त्यौहार/कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा योजना

आगामी त्योहारों व सामाजिक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। खुफिया सूचना संकलन, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
     अंत में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं, जनता से संवाद स्थापित करें तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सतत् रूप से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें । अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!