चुनार। नगर के लोवर लाइन स्थित संत थॉसस स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी"

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार। नगर के लोवर लाइन स्थित संत थॉसस स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी"एडुविस्ता-2025" का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशप स्वामी लुईस मेस्करेनस, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, विकर जनरल फादर रिज्नाल्ड डिसूजा, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, स्थानीय सभासद संगीता सिंह, प्रधानाचार्य फादर संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय में नव निर्मित भवन का शिलापटट् अनावरण तथा प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों को नैतिक शिक्षा के साथ ही व्यावहारिक व सृजनात्मक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे ये बच्चें आगे चलकर समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकें।अतिथियों ने विशालकाय चन्द्रायण मंदिर से होते हुए सभी कक्षाओं के अलग अलग प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में तकनीक और आधुनिकता का संगम चुनार-2050 की झांकी आर्ट और क्राफ्ट, मेरा छोटा सा संसार, शतत विकास के लिए नवाचार, भारत की विभिन्नता, हेरिटेज आफ इंडिया, संगीत व नृत्य, खेलकूद एवं योगा, मेगा प्रोजेक्ट में चन्द्रयान मिशन तथा इसरो का होप मिशन आदि शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान मेजर कृपाशंकर सिंह, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह, ब्रम्हाकुमारी संस्था की बीके तारा, चनतारा, पंकज, जगदीश आदि प्रमुख मौजूद रहे। संचालन शिवांगी, आनंद, आरूष, संतुष्टि व सान्या ने किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!