अभियां पुल का ढलान 700 मीटर करोबनकट तक अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन
By -
October 30, 2025
अभियां पुल का ढलान 700 मीटर करोबनकट तक अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल 400 सीसी रोड और मरम्मत PWD से करवाने की आदेश कराया है* अन्ना ने कहा कि अभियां पुल का ढलान बहुत ही खतरनाक हो गया है कभी रिपेयर मरम्मत नहीं हुआ है प्रतिदिन मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो रहा है । बरसात में इसमें घुटने भर पानी भर जाता है इसलिए सीसी रोड तत्काल शुरू कराया जाए जिलाधिकारी का आदेश पर अधिकारी दौड़ना शुरू किए है अब अगर तत्काल कार्य शुरू नहीं किया जाता तो अन्ना बड़ा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं जो आर पार की लड़ाई में होगा ।
Tags:
