चुनार श। कोतवाली परिसर में शनिवार को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस में धर्मेंद्र कुमार सिरसी गाँव निवासी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी एक बिस्वा भूमि विक्रय करने की बात विपक्षी से तय हुई थी, विपक्षी प्रार्थी की जमीन मार्च, अप्रैल सन 2025 में तयशुदा कीमत पर रजिस्ट्री कराना था। लेकिन विपक्षी ने निर्धारित समय से रजिस्ट्री नहीं करवाया और प्रार्थी के घर की जमीन जिसके बयबेची की बातचीत भी नहीं हुई थी उस पर रात्रि में जबरदस्ती गुंडई के बल पर गोबर रखकर कब्जा करना चाहता है, मना करने पर गाली गलोज करना तथा लड़ाई झगड़ा करने को तैयार है।।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार कोतवाल विजय शंकर सिंह पटेल सहित राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित
By -
October 25, 2025
