बिजली विभाग की लापरवाही से गिरा खंभा:मडियाहूं में 4 महीने से झुका, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

बृज बिहारी दुबे
By -

मड़ियाहूं जौनपुर तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। रामपुरनिस्फी गांव से ददरा महमदपुर गांव तक बिछी 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का एक खंभा तेज बारिश के कारण गिर गया, जबकि दूसरा टूट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, यह खंभा पिछले चार महीने से झुका हुआ था।

छोटेलाल गुप्ता ने 4 सितंबर 2025 को आईजीआरएस के माध्यम से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायत को कथित तौर पर फर्जी तरीके से निस्तारित दिखा दिया गया। 3 अक्टूबर की रात हुई तेज बारिश के कारण एक खंभा धान के खेत में जा गिरा और दूसरा मई डीह संपर्क मार्ग पर टूट गया।
इस घटना से लगभग 25 घरों में अंधेरा छा गया है और पिछले करीब 12 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। इस संबंध में एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जल्द ही नए खंभे की व्यवस्था कर उसे लगवा दिया जाएगा। संतोष गुप्ता ने बताया कि बिजली बाधित होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!