जलालपुर केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के पहल पर उनके पैतृक गांव (दूबेपुर) छितौना में 32 वर्षीय पुराना आबादी की जमीन संबंधित झगड़ा सुलझ गया। दोनों पक्षों ने आपसी समझौते में मामले को सुलझा लिया है।
बता दें कि दीपक दुबे,संजय दुबे,अवधेश दुबे,शंभूनाथ दुबे सहित चार पाटीदारों के झगड़े में कई मुकदमे विचाराधीन थे। सब लोग कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे थे। बीच में पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने प्रयास किया। मान मनौवल किया। मामला सुलझ गया है। गांव में इस मामले के सुलझने से हर्ष का माहौल व्याप्त है। लोग पूर्व विधायक के इस पहल को प्रशंसा कर रहे है।
पूर्व विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि आप लोग आगे भी ऐसे ही बढ़-चढ़कर के पुराने से पुराने झगड़े को बारी–बारी से आपसी सुलह समझौते से सुलझा लीजिए,इसी में सब की भलाई और खुशी है।
कोर्ट कचहरी में कुछ रखा नहीं है,अंत में होता सुलह ही है,फिर क्यों कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना,ज्यादा से ज्यादा मामला गांव में वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में पंचायत जुटाकर के सुलझा लेने से आर्थिक,मानसिक और सामाजिक तीनों क्षति से व्यक्ति बच जाता है। उसका विकाश ही होता है।
