अगर गयाजी वासी मौका दिए तो गयाजी को प्रेम से बढ़िया बनाऊंगा : मोहन श्रीवास्तव कांग्रेस उम्मीदवार,गयाजी

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट अमरेंद्र कुमार 

गयाजी नगर से विधानसभा 2025 की चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मैं गया के तमाम बौद्धिक एवं देव तुल्य जनता से आग्रह करता हूं की गया के इस बेटे को अगर एक बार आप गयाजी विधानसभा क्षेत्र का सेवा करने का मौका दिए तो मैं गयाजी को विकाश के हर पैमाने पर ऐतिहासिक पहचान दिलाने का कार्य करूंगा। गयाजी नगर की विकास प्रत्येक  मापदंड पर लगभग रुक सा गया है पिछले कई सालों से गया में एक ही पार्टी के विधायक रहे हैं,इसके बावजूद गयाजी कि  पहचान अपेक्षित नहीं बन पाया और विकास संबंधी कार्य विधायक कोटे से लगभग ना के बराबर हुआ है,ये कहना था मोहन श्रीवास्तव कांग्रेस प्रत्याशी का। माननीय प्रेम कुमार ने प्रेम से अपना विकाश किया और जनता को प्रेम से बरगलाते रहे,गयाजी की जनता प्रेम से इन्हें 32 सालों से वोट करता रहा,लेकिन गयाजी को प्रेम से कुछ नहीं मिला। प्रेम कुमार को मंत्री के रूप में सरकार से मिले कई अहम दायित्व की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि प्रेम कुमार को अनेकों बार मंत्रिमंडल में अहम और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेवारी दी गई है लेकिन इसके वावजूद ये गयाजी को विकाश की पैमाने पर फिसड्डी ही साबित किया। मोहन श्रीवास्तव ने डॉ प्रेम कुमार के मंत्री पद पर रहने एवं उनके कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम कुमार का मंत्री के रूप में संपूर्ण अवधि इस प्रकार है-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री-24 नवंबर 2005–13अप्रैल 2008,लोक निर्माण विभाग मंत्री-13 अप्रैल 2008–26 नवम्बर 2010,नगर विकास एवं आवास मंत्री-26 नवम्बर 2010 –16 जून 2013, कृषि मंत्री-29 जुलाई 2017_16 नवंबर 2020,सहकारिता मंत्री, पर्यावरण एवं वन मंत्री- 28 जनवरी 2024 से अभी तक,इतने सारे मेडल तो डॉ प्रेम कुमार को गया की जनता ने दिया लेकिन इसके बदले गयाजी की विकास एवं सौंदर्यीकरण  का क्या हुआ महोदय जवाब मांगती है गयाजी की जनता!!जवाब इनको देना चाहिए कि इन्हें फिर से गयाजी का विधायक क्यों बनाया जाए। क्या इतने सभी मंत्रालय का विभागीय प्रभार भी गयाजी के विकासात्मक ढांचे की कायाकल्प करने को काफी नहीं था मौजूदा विधायक प्रेम कुमार जी??कांग्रेस प्रत्याशी ने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाया कि गयाजी की सूरत सीरत विश्व स्तरीय बनाने पर कभी ध्यान नहीं दिया इन्होंने,सिर्फ लोगों को भावनात्मक रूप से ठगने और वोट लेने का कार्य किया,जिसका नतीजा आज गया कि बुनियादी ढांचा जर्जर बना हुआ है। मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अगर हमें गया कि जनता विधायक के रूप में आशीर्वाद देती है तो हम पांच साल तक गयाजी में लोगों के साथ रहकर गयाजी की विकाश संबंधी रुग्णता को हर संभव प्रयासों से दूर करने का कार्य करूंगा। गयाजी क्षेत्र के देव तुल्य जनता,मतदाता से तथा कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से विनम्र आग्रह है कि इस वार की चुनाव में भारी संख्या में मतदान करके मुझे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद प्रदान करें ताकि हम गयाजी को सफाई,स्वक्षता,नागरिक सुविधाएं, सड़क,सीवरेज सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में गयाजी को एक उत्कृष्ट पहचान दिला सकें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!