वाराणसी । प्यार के नाम पर धोखे की एक सनसनीखेज घटना ने दिल दहला दिया है । दिल्ली की रहने वाली एक गरीब युवती को वाराणसी के एक युवक ने धर्म छिपाकर शादी का झांसा दिया, 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और गर्भवती होने पर जान से मारने की कोशिश की ।
पीड़िता रोशनी (26 वर्ष), निवासी बावना (दिल्ली), मजदूरी का काम करती थी । इसी दौरान गुलशन उर्फ रोहित (निवासी ग्राम निमाईच, थाना फूलपुर, वाराणसी) से उसकी मुलाकात हुई । आरोपी ने खुद को मुस्लिम बताकर शादी का झांसा दिया और लगातार शोषण करता रहा । जब युवती गर्भवती हो गई तो 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गला दबाकर मारने की कोशिश की । युवती को मुक्कों और घूंसे से पीटा गया । शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसकी जान बचाई । पीड़िता ने कंट्रोल रूम और फूलपुर थाना को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न मेडिकल, न एफआईआर । युवती ने पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।।