जौनपुर सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना राजेपुर रामेश्वरम से विजयीपुर घाट पर आवागमन के लिए पीपा पुल की मांग को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति मांगी है, अन्ना का अनशन राजेपुर त्रिमुहानी घाट पर 3 नंबर सुबह 10:00 बजे से होगा अन्ना ने कहा है कि यह आवश्यक मांग है इस पर हजारों लोग प्रतिदिन नाव से राजेपुर विजयपुर घाट के लिए यात्रा करते हैं 50 वर्षों से शासन से मांग की जा रही है अन्ना ने इसके पहले भी बहुत से आवेदन जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को दिए हैं लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई है इसलिए अनिश्चितकालीन शुरू किया जा रहा है । अन्ना ने बरसठी ब्लॉक के करो बनकट बहादुर सिंह महाविद्यालय से अभियां पुल तक 700 मी रोड को मरम्मत करने का भी ज्ञापन दिया ।
राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वर से विजयीपुर घाट पर गोमती नदी पर 200मीटर पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर जजसिंह अन्ना का राजेपुर रामेश्वरम पर 3 नवम्बर को अनशन होगा*
By -
October 27, 2025
Tags:
