करो बनकटडीह मझवां में महाराणा प्रताप की 18फिट ऊंची मूर्ति बनाने को लेकर गांव में चला हस्ताक्षर अभियान*-

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर बरसठी ब्लॉक के गांव सभा करो बनकट डीह मझवा में महाराणा प्रताप की 18 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने को लेकर गांव के समस्त लोग इकट्ठा हुए और हस्ताक्षर अभियान कर उप जिलाधिकारी मडियाहू को मूर्ति स्थापित हेतु ज्ञापन देंगे जिस जमीन पर  चबूतरा मूर्ति स्थापित होगी वह सरकारी जमीन है और नीव खोद उठी है गांव के ही राजेश सिंह कमिश्नर, और उनके भाई अशोक सिंह इसका निर्माण करना चाहते हैं और गांव के ही एक शख्स द्वारा मूर्ति स्थापना रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है, अब मामला एसडीएम के पास जाएगा और एसडीएम सहमति दे जिससे कि राष्ट्र भक्त स्वाभिमानी,युग पुरुष , सूरवीर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित हो सके, जनता की मांग है कि उप जिलाधिकारी मडियाहू कम से कम  10 विश्वा जमीन पर निर्माण का अधिकार दे ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!