चुनार।श्रीराघवेन्द्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन के 17 वें दिन मंगलवार की रात राम का लंका पयान, मंदोदरी रावण संवाद,
By -
October 01, 2025
चुनार।श्रीराघवेन्द्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन के 17 वें दिन मंगलवार की रात राम का लंका पयान, मंदोदरी रावण संवाद, रावण विभीषण संवाद, सेतु बॉधना, शिव स्थापना लीला का मंचन किया गया। जिसमें समर्थ वैद्य, अश्विनी दूबे, कैलाशनाथ गुप्ता, वैकटेश्वर पांडेय, विजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मदन शाह आदि पात्र बने। लीला को देखने के लिए नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लीला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी रही। रामलीला व दुर्गा पूजनोत्सव के आयोजन से नगर में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। मुख्य मार्ग के साथ ही गली मुहल्लों में सजे दुर्गा पूजा पंडालों में देर रात तक दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा और चहल पहल बनी रही।
