जाफराबाद देवकली रोड पर बेलावं पुल से देवकली तक की सड़क पूरी तरह जर्जर और गड्ढा युद्ध हो गई है जरा सा जल भराव में पूरी सड़क टूट रही है क्योंकि सड़क किनारे पानी निकालने का कोई संसाधन नहीं है सड़क इस तरह से बनाए जा रही है कि पिच रोड पर फुटपाथ पर ढलान नहीं किया जा रहा है जिससे पूरी सड़क खराब हो रही है शासन से अनुरोध है कि सड़क को चौड़ीकरण करके नालीबना करके सड़क मरम्मत तत्काल करवाने की कृपा करें । जिससे जनमानस का आवागमन सुचार रूप से हो सके ।
जफराबाद- बेलाव पुल से देवकली गड्ढा युक्त सड़क को चौड़ीकरण करके मरम्मत करने की जज सिंह अन्ना की मांग*
By -
October 29, 2025
