चुनार।राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक, देश के प्रथम गृह मंत्री व उप- प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर
By -
October 31, 2025
चुनार।राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक, देश के प्रथम गृह मंत्री व उप- प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' , 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर तहसीलदार इवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार कल्पना ने शुक्रवार को तहसील सभागार में चि त्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया।कोतवाली मे क्षेत्राधिकारी मंजरी राव व निरीक्षक विजयशंकर सिंह ने मय स्टाफ के साथ नगर मे परेड कर शान्ति व सुरक्षा का संदेश दिया।नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद व अधिशासी अधिकारी विजयकुमार यादव ने चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित कर्मचारियों को शपथग्रहण कराया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सा प्रभारी राकेश पटेल ने चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त स्टाफ को सपथग्रहण कराया। वही शैक्षणिक संस्थान से द ग्लेन हिल स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा व समन्वयक योगेश गुप्ता के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर छात्र छात्राओं को एकता का संकल्प दिलाया गया।तथा नगर मे स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी भारतरत्न से विभूषित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई।
