वाराणसी । रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल लहरतारा वाराणसी में एडमिट झारखंड पलामू से 2 साल के बच्चे के परिवार की तरफ से फोन आया । इस बच्चे को 10 यूनिट्स ब्लड और 15 यूनिट्स SDP की जरूरत अगले छः माह के अंदर जरूरत है। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी और वाराणसी रीजन के रोटेरियन की टीम मिलकर इस बच्चे को गोद ले ली है। हर संभव इस बच्चे को मदद आप सभी के सहयोग से कराते रहेंगे। अध्यक्ष नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, आशीष केसरी, रोटरी से अमित गुजराती, अभिमन्यु वर्मा इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।
राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने किया 111 वां डोनेशन कैंसर के 2 साल के बच्चे के लिए!
By -
October 12, 2025