जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली आगामी UPSSSC PET परीक्षा (दिनांक 06.09.2025 एवं 07.09.2025) को सकुशल एवं शांति-पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु आज रिजर्व पुलिस लाइन,शाहजहाँपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग आयोजित की गई ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ-साथ नगर क्षेत्र के सभी प्रभारी निरीक्षकगण तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विशेष बल देते हुए निम्न दिशा-निर्देश प्रदान किए गए–
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी की विधिवत चेकिंग सुनिश्चित की जाए ।
परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु पुख़्ता इंतज़ाम किए जाएं ।
प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपते हुए समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचने और नियमित निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल/अव्यवस्था/गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि परीक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाए रखना प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट एवं सक्रिय है ।
रिपोर्ट राहुल गुप्ता