मडियाॅहू अधिवक्ता संघ में नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर के मड़ियाहू अधिवक्ता संघ भवन में बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया एडवोकेट श्री घनश्याम मिश्रा जी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अनुराग पांडे जी राष्ट्रीय सचिव श्री माता बदल तिवारी विधायक आरके पटेल जौनपुर दीवानी के अध्यक्ष और महामंत्री  मड़ियाहू के कमाल फारूकी भी कार्यक्रम में शामिल हुए  पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा उपस्थित अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। वक्ताओं ने अधिवक्ता संघ की एकता और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ के कार्यों में पारदर्शिता लाने का संकल्प लिया। साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का वादा किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!