सड़क निर्माण को लेकर उठे सवालों पर ईओ का निरीक्षण, गुणवत्ता पर सख्ती की चेतावनी

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन। नगर पंचायत चोपन में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य जनता की सुविधा के लिए कराया जा रहा है और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईओ ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य मानकों और नियमों के विपरीत पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।निरीक्षण के समय स्थानीय लोगों ने भी बताया कि यह सड़क वर्षों पुरानी और जर्जर अवस्था में थी। इसके निर्माण से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय सभासद सुशील साहनी ने कहा कि कुछ लोग बिना हकीकत जाने अफवाह फैलाकर विकास कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह सड़क जनता की मांग पर बनाई जा रही है। वार्डवासियों में सड़क निर्माण को लेकर उत्साह देखने को मिला। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाठक ने भी कहा कि इस सड़क के बनने से नशा मुक्ति अस्पताल, सोनेश्वर महादेव मंदिर, निषाद राज पार्क और सोन नदी घाट तक आवागमन आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी।इस दौरान ईओ ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न देकर नगर के विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!