ओबरा पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकरण में काफी दिनों से फरार चल रहे दो वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

बृज बिहारी दुबे
By -

   ओबरा /सोनभद्र/  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक ओबरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.09.2025 को  थाना ओबरा पुलिस द्वारा क्रमशः मु0नं0- 869/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कम्पनी अगरिया पुत्र रामलक्षन अगरिया निवासी से0-08 गीता मंदिर के पास  थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष व मु0नं0 80/2010 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त  सिराज अंसारी उर्फ पप्पु पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी कोठा टोला थाना चोपन जनपद सोनभद्र हाल पता सेक्टर 10 द्वितीय 337 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिनके सम्बन्ध में माननीय न्यायालय सोनभद्र द्वारा एनबीडब्लू निर्गत कर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के क्रम में थाना ओबरा पुलिस की नियुक्त 02 टीमो द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-*
1- कम्पनी अगरिया पुत्र रामलक्षन अगरिया निवासी से0 8 गीता मंदिर के पास  थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 55 वर्ष ।
2- सिराज अंसारी उर्फ पप्पु पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी कोठा टोला थाना चोपन जनपद सोनभद्र हाल पता सेक्टर 10 द्वितीय 337 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष ।

*अभियुक्त कम्पनी अगरिया का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0स0- 0018/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा सोनभद्र ।

*अभियुक्त सिराज अंसारी उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 इब्राहिम अंसारी का आपराधिका इतिहास-*
1-मु0अ0सं0- 0781/2010 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा सोनभद्र ।
2- मु0अ0सं0- 0775/2012 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा सोनभद्र ।
3- मु0अ0सं0- 104/2012 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा सोनभद्र ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1-उ0नि0 रामलोचन  थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2-उ0नि0 राजेश दुबे थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3-का0 यशवंत सरोज थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
4-का0 धर्मेन्द्र राजभर थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!