जमालपुर। समाजवादी पार्टी जमालपुर की मासिक बैठक इस माह भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव एवं पंचायती चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने पर विशेष जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए हैं, जबकि वर्तमान सरकार भेदभावपूर्ण नीतियों पर काम कर रही है।
बैठक के मुख्य अतिथि चुनार विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। इसे 2027 तक बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि पीडीए के हितों की अनदेखी करने वाली योगी सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर देगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक महासचिव अजीत पटेल, उपाध्यक्ष चौधरी जटाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष अरुण चौरसिया, उपाध्यक्ष विमल गुप्ता, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र गुप्ता, अंबेडकर वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ. देवेंद्र भारती, सुभाष गुप्ता, सेक्टर प्रभारी रामश्री यादव, राजन पटवा, विजय राज खरवार, संतोष भारती, रामनाथ यादव, मोहम्मद अरमान, दयाराम यादव, मुन्ना सलाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य