गड़वारा-/ स्थानीय नगर पंचायत गड़वारा बाजार में रविवार देर शाम श्री रामलीला समिति के गठन को लेकर प्राथमिक विद्यालय के पास सभी कमेटी सदस्यों व नगरवासियों की खुली बैठक हुई।
सर्वप्रथम कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र द्वारा विगत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समिति के गठन के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में श्री रामलीला समिति प्रतापगढ़ के संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू को नामित किया गया। उनके द्वारा अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव मांगे गये।
जिसमें अन्य किसी व्यक्ति द्वारा नामांकन न किए जाने पर राजाराम वैश्य को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का दायित्व सौंप दिया गया।
कमेटी के गठन में पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजाराम वैश्य,प्रबंधक शिवा वैश्य,कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र, संजय सोनी को बनाया गया है।
जबकि उपाध्यक्ष अजय सरोज,अनिल जायसवाल,सुनील सोनी,बद्री सोनकर,बृजेश सिंह, श्रवण वैश्य, विधिक सलाहकार दिलीप गुप्ता, समेत कई अन्य पदाधिकारियों की भी सूची जारी की गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन रिंकू तिवारी द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से रामलीला प्रतापगढ़ संयोजक दिनेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय हनुमान दल जिलाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवबिलास ऊमर वैश्य, धर्मेन्द्र चौरसिया, पत्रकार अरविन्द शुक्ला, सन्तोष पाण्डेय राजकुमार शुक्ला, कुलदीप तिवारी, रिंकू तिवारी, मनीष सिंह लम्बरदार, सुरेश कुमार सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, ओंकार नाथ शुक्ल, उमेश जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, जय बहादुर सिंह, विजय शुक्ला, डा. श्रीराम सिंह, डा. वैभव शुक्ला, सभासद सुधीर वर्मा, विवेक त्रिपाठी, बृजेश सिंह, नन्दलाल सरोज,गुड्डु विश्वकर्मा, सुधीर मोदी, विजय कुमार उमर वैश्य, अभिषेक मिश्र,श्रवण कुमार,मोनू पाण्डेय, राम लाल वर्मा, शिवम गुप्ता, विकास ऊमर वैश्य, हरिशंकर पटवा, बजरंग लाल, रमाकांत विश्वकर्मा, सोनू मोदनवाल, शीतला प्रसाद, रामसजीवन प्रजापति, बलराम सिंह, राजेश गौतम समेत सभी दल व मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।