जनपद शाहजहांपुर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

बृज बिहारी दुबे
By -
आज दिनांक 06.09.2025 को आयोजित UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने जा रही छात्राओं को शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा समय से पहुँचाया गया परीक्षा केन्द्र ।*
*जनपद में UPSSSC PET की परीक्षा में शामिल होने आयी तीन छात्राएँ, जिनका परीक्षा केन्द्र बरेली मोड़ पर स्थित एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल में था । मार्ग पर पानी भर जाने के कारण छात्राओं को कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिससे उन्हें परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुँचने में कठिनाई हो रही थी।*
*उक्त छात्राओं द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस को अपनी परेशानी से अवगत कराया तो शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा छात्राओं की समस्या की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मानवीय संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचय देते हुए उन्हें सरकारी वाहन द्वारा सुरक्षित एवं समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पहुँचाया गया, जिससे वे बिना किसी व्यवधान के परीक्षा में शामिल हो सकें ।*
*"पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से अभिभूत होकर छात्राओं ने शाहजहाँपुर पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।"*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!