चुनार जनपद मिर्जापुर के कोतवाली चुनार अंतर्गत एबकपुर मोहना तहसील के पास का एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित रमेश गुप्ता ने बताया कि हमारा एक पुश्तैनी मकान पीडीएनडी कॉलेज के ठीक सामने स्थित है जिसका न्यायालय सिविल कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है जिसमें लगभग 3 वर्षों से ताला बंद पड़ा था उसे विपक्षीगणों प्रदीप सिंह वगैरह द्वारा जबरन ताला तोड़कर बिना किसी आदेश के दबंगई के बलबूते कब्जा कर लिया गया। पीड़ित ने कहा कि हमारे दो बेटियां हैं दीपमाला एवं सुनीता जिनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। हम लोगों ने थाना प्रभारी चुनार को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया। चौकी पर भी गए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रार्थी को डर है कि विपक्षी सरहग किस्म का व्यक्ति है जो अध्यापक भी है कहीं वह मेरे या मेरे परिवार के बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना या हत्या न करा दे। इस बात को लेकर पूरा पीड़ित परिवार डरा एवं सहमा है। पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाया है कि मेरे जान माल की रक्षा की जाए एवं मेरे साथ न्याय की जाए।
न्यायालय में मामला बिचाराधीन होने के बाद भी दबंगों द्वारा किया गया ताला तोड़कर कब्जा।
By -
September 29, 2025
