सिंदरी , धनबाद।भाकपा माले का बैठक सिन्दरी रोड़ा बांध साउथ हास्टल में किया गया जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के नगर सचिव कॉमरेड राजीव मुखर्जी ने कि वार्ड नंबर 54 के लिए साखा सचिव का चुनाव किया गया जिसमें सभी भाकपा माले के सदस्यों ने सखा सचिव कामरेड जितेंद्र शर्मा को चुना। इस बैठक में सिन्दरी की सभी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा बैठक का संचालन कामरेड छोटन चटर्जी ने की और कहा कि पूरा वार्ड में साखा सचिव बनाया जाएगा जिससे आम जनता का समाधान किया जाएगा । कमिटी के सदस्य सुरेश प्रसाद ने कहा कि भाकपा माले में सिन्दरी नगर की जनता जुड़ रही है जिला सदस्य विमल रवानी ने कहा कि नवनिर्वाचित साखा सचिव कामरेड जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रोड़ाबंध का विकास जरूर होगा जो काम बीस पच्चीस साल में नहीं हुआ अब होने का उम्मीद है सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो के प्रयास से पूरी सिन्दरी विधानसभा में विकास का काम दिखाई देगा इस बैठक में कामरेड जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिला है हम सभी सदस्य मिल कर काम करने का प्रयास करेंगे ।इस बैठक में उपस्थित कामरेड सदस्य सदस्य सुरेश प्रसाद नगर सचिव राजीव मुखर्जी. विमल रवानी. छोटन चटर्जी वार्ड 54 के सचिव मिथुन मंडल .प्रवीर मुखी. अनिल चक्रवर्ती. अजय कुमार. विजय मंडल. इम्तियाज आलम. मुख्तार. राजू बाहरी. राजेश पंडित. शीलू राम. आर्यन कुमार कृषि कुमार भावन शर्मा राहुल कुमार. धनजाय राजवार आदि लोग़ सामिल हुए।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा