ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर हाईटेक होगी गड़वारा भरत मिलाप मेले की लाइटिंग व्यवस्था।

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रतापगढ़। आगामी 09 अक्टूबर को नगर पंचायत गड़वारा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, इसको लेकर श्री रामलीला समिति गड़वारा बाजार की एक आवश्यक बैठक रविवार को शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुई, बैठक में मेले को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

रामलीला समिति के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने जानकारी दी कि इस वर्ष मेले की लाइटिंग व्यवस्था विशेष रूप से भारतीय सेना को समर्पित रहेगी, "ऑपरेशन सिंदूर" की थीम पर सजाए गए प्रवेश द्वार तथा पूरे मेला परिसर को तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगाया जाएगा।

इस सजावट के माध्यम से भारतीय सेना की बहादुरी और शौर्य को प्रदर्शित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार की आकर्षक लाइटिंग दर्शकों को भव्यता और देशभक्ति के रंग में सराबोर कर देगी, मेले की सफलता के लिए समिति ने नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन, सांस्कृतिक संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय कर सफल बनाने की योजना बनाई है।

बैठक में मुख्य रूप से राम दल अध्यक्ष रवि वैश्य, भरत दल अध्यक्ष दुर्गा दास महाराज, लवकुश दल उपाध्यक्ष ऋषि, हलचल दल अध्यक्ष प्रकाश कुमार, हनुमान दल से सुरेश कुमार, गौतम वर्मा, विनय आर्या, समिति के कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष उमेश जायसवाल, बद्री सोनकर, विकास कुमार, बृजेश सिंह, सुधीर मोदी, मोनू पाण्डेय, अरविन्द प्रजापति, शिवम गुप्ता, प्रदीप सोनकर समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

इस बार का भरत मिलाप मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा बल्कि देशभक्ति और भारतीय सेना के पराक्रम का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!