बून्दे गीरती है तो मिट्टी से सुगंध भी आती है -- नागेन्द्र कुमार सिंह

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार।प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा में मेरा भारत 'नशा मुक्त भारत' अभियान कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ वाराणसी  पत्रकारिता एवं संचार विभाग के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह, सारनाथ शाखा के विपिन कुमार, वरिष्ठ कलमकार सरदार रणवीर सिंह, ई0 राजबहादुर सिंह व मेजर कृपाशंकर सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं कलमकार शामिल रहे।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि देश का युवा पीढ़ी आज नशे का दास हो गया है। उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक शक्ति जागने पर ही व्यक्ति नशा से मुक्त होगा। बून्दे गीरती है तो मिट्टी से सुगंध भी आती है --संत समाज के रूप में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने जिले को नशा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है वह प्रबुद्धजन व कलमकारों के सहयोग से संभव होगा। समाज की अच्छाई और बुराई दोनों को ही कलमकार लिखता जिसका समाज पर कुछ न कुछ असर दिखाई पड़ता है निश्चित रूप से इस अभियान को भी सफलता मिलेगा।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!