ओबरा/सोनभद्र/ ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव की 52 वर्षीय रजवंती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उसका पति बाबूलाल खरवार (57) गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बाबूलाल अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था, तभी गांव का ही गुलाब नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। भूत-प्रेत के शक को लेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने हमला बोल दिया।
हमले में रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाबूलाल के गले व सिर पर गहरी चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एएसपी अनिल कुमार और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे