चुनार । अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को देर शाम नगर के बालूघाट स्थित गंगा तट पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी जी कि भव्य झाकी सजाई गई। अर्चक विकास पांडेय द्वारा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भव्य आरती किया गया। गंगा के जल में नाव पर क्षीरसागर की झाकी की सजाने की परम्परा लगभग 139 वर्षों से रही है। रात्रि के समय मे बिजली की रोशनी से झांकी की अद्भुत छटा और गंगा जल में प्रतिविम्ब एक अलग ही छटा विखेर रही थी। मनमोहक झांकी की दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में वृद्ध महिला पुरुष बच्चों की भीड़ रही । झांकी के आयोजक मण्डल मे नरेंद्र नाथ पांडेय, अखिलेश मिश्र उर्फ बच्ची,बचाऊ लाल सेठ,वेंकटेश्वर पांडेय,चंद्रहास गुप्ता आदि सेवा भाव से जुड़े रहे।इस दौरान किशन मिश्रा,धीरेंद्र नाथ पांडेय,राजू चौबे,प्रतीत राव वैद्य,अविनाश अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल, विक्की गुप्ता,परिवेश अग्रवाल, रामेश्वर दास अग्रवाल ,संजय साहू,पारस नाथ गुप्ता,सुनील गुप्ता,पवन जायसवाल,सुमित रस्तोगी, पंकज कुमार शर्मा,पवन साहनी आदि सहयोग मे जुड़े रहे। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर कस्बा चौकी प्रभारी सुजीत कुमार सेठ मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गंगा तट पर सजाई गई क्षीरसागर कि झांकी
By -
September 07, 2025