नील गायों के आतंक से किसान चिंतित तटिय इलाकों में नहीं कर पा रहे खेती

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन / सोनभद्र - विकास खंड के पश्चिमी क्षेत्र महलपूर गोठानी के साथ ही ग्राम पंचायत सिंदुरिया में नील गायों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है आलम यह है कि दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर नील गाय किसानों की खेती को चौपट कर रही हैं| जहां एक तरफ तटिय इलाकों में आई बाढ़ से किसानों की खेती काफी प्रभावित हो गई थी अब सिजन चना मटर आदि का रहा है लेकिन जिस प्रकार से नील गायों का आतंक है उससे फसल बच पाना मुश्किल है किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुक्सान चना मटर आदि फसलों का नील गायों द्वारा किया जाता है जिससे खेती करने की हिम्मत ही नहीं हो रही है मौजूदा समय में धान की फसल लगी हुई है परन्तु जब झुंड बनाकर नील गाय आती हैं तो पूरे फसल को रौंद कर नुकसान कर दे रही हैं सिंदुरिया निवासी,विजय शंकर पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय हृदय नारायण पाण्डेय,रामबहाल यादव, महलपूर निवासी राजू तिवारी, राजेश तिवारी आदि किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि नील गायों के बढ़ रहे आतंक का जल्द ही कोई कारगर उपाय किया जाय जिससे कि राहत मिल सके|

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!