जल संकट को लेकर सिंदरी बस्ती के लोगों ने हर्ल द्वारा संचालित पंप हाउस में भाकपा माले की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिया धरना

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा)

सिंदरी , धनबाद।26 सितम्बर को HURL द्वारा संचालित सिंदरी बस्ती पंप हाउस में भाकपा माले की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तथा सिंदरी  विधायक कॉम चंद्रदेव महतो के निर्देश पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।बता दे कि सन् 2000 से पहले जब FCI फर्टिलाइजर चालू अवस्था में थी उस समय तत्कालीन FCI प्रबंधन द्वारा सिंदरी बस्ती में कई जगहों पर नल कनेक्शन देकर जलापूर्ति किया गया था।किंतु सिंदरी फर्टिलाइजर बंद हो जाने के बाद से अब तक सिंदरी बस्ती के लोग पेयजल के लिए मोहताज बने हुए है।वर्तमान HURL प्रबंधन की उदासीन रवैया को देखते हुए सिंदरी बस्ती के लोग सिंदरी पंप हाउस में धरना प्रदर्शन देने को मजबूर हो गए।भाकपा माले के बैनर तले लोग जोर शोर से एक ही नारा दे रहे है कि जब तक प्रबंधन द्वारा जल मुहैया नहीं कराया जाता है तब तक पंप हाउस गेट पर धरना देते रहेंगे तथा इस बीच अगर प्रबंधन कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है तो लोग पंप हाउस का गेट जाम करने को विवश हो जाएंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉम छोटन चटर्जी तथा संचालन कॉम बैद्यनाथ रजवार ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंदरी नगर सचिव राजीव मुखर्जी,वार्ड सं 53 के सचिव कॉम अनिल सिंह,वार्ड सं 54 के सचिव कॉम मिथुन मंडल,वार्ड 55 के सचिव बिमल कुमार,जीतू सिंह, ब्रिनंची महतो,पिंटू मल्लिक,धन्यजय रजवार,संजय मल्लिक,मिठू चटर्जी,गुरु पद मल्लिक,मृणाल चटर्जी,मनोज रजवार, भारत रजवार,लखी कांत रजवार,भगत मंडल,दीपांकर मंडल,बदल दत्ता,रणजीत मल्लिक,प्रदीप रजवार,टुंपा चटर्जी,शीला चटर्जी,बालिका मल्लिक,काजोल मल्लिक,किश्त मल्लिक,काशीनाथ मल्लिक,मीरा मल्लिक,बैसाखी मल्लिक,दीपाली मल्लिक आदि उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!