भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) कोर कमेटी की टीम ने गाजीपुर के शादियाबाद थाने में थाना इंस्पेक्टर श्याम जी यादव से मुलाकात की और पुलिस एवं पत्रकार समन्वय समिति पर चर्चा की

बृज बिहारी दुबे
By -
भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) कोर कमेटी की टीम ने गाजीपुर के शादियाबाद थाने में थाना इंस्पेक्टर श्याम जी यादव से मुलाकात की और पुलिस एवं पत्रकार समन्वय समिति पर चर्चा की। इस टीम में संस्थापक एके बिंदुसार, केंद्रीय जॉइंट अध्यक्ष मैनेजमेंट मदन मोहन पाठक, अधिवक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा और विनोद कुमार गौतम शामिल थे।*

इसके बाद, टीम गाजीपुर शहर में कई पत्रकारों से मिली और मीटिंग आयोजन का प्रस्ताव रखा। भारतीय मीडिया फाउंडेशन( नेशनल ) का उद्देश्य सशक्त मीडिया और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए काम करना है। यह संगठन पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए काम करता है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

*भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल )के उद्देश्य:*

- *सशक्त मीडिया*: भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए काम करना
- *पत्रकारों के अधिकार*: पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए काम करना
- *लोकतंत्र को मजबूत बनाना*: लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना

*भारतीय मीडिया फाउंडेशन(नेशनल )की गतिविधियाँ:*

- *मीटिंग और सम्मेलन*: पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग और सम्मेलन आयोजित करना
- *पुलिस और पत्रकार समन्वय*: पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित करना
- *सामाजिक कार्यक्रम*: सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ काम करना।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!