पर्यटन से जुड़े उद्योगों में संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा वाराणसी में आयोजित होने वाला आईआईए का पर्यटन एक्सपो - पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

बृज बिहारी दुबे
By -


लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह से आज आई आई ए (भारतीय उद्योग संघ) के महासचिव श्री दीपक कुमार बजाज व राष्ट्रीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट की। इस अवसर पर बनारस का सिल्क दुप्पटा (अंगवस्त्र-ODOP उत्पाद), वाराणसी में आयोजित होने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का निमंत्रण पत्र और  ब्रोशर भेंट किया । दीपक बजाज ने अवगत कराया कि एक्सपो में 15 देशों के हाई कमीशन और अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिससे MSME को आयात व निर्यात के बेहतर विकल्प के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि “वाराणसी विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी व भारत की सांस्कृतिक राजधानी है व उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्यटक केन्द्र है ।   
इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव पर्यटन श्री अमृत अभिराज से भी भेंट की। उन्होंने एक्सपो की विस्तृत जानकारी लेकर लखनऊ और वाराणसी में नोडल अधिकारी नामित किया। साथ ही अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार से हुई मुलाकात में आई आई ए ने अपने आयोजनों में विभिन्न विभागों से आवश्यक सामंजस्य हेतु एक अधिकारी नामित करने का अनुरोध किया। कुमार ने MSME विकास को “विकसित भारत के संकल्प” से जोड़ते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आई आई ए ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में MSME के लिए प्रदेश में चार बड़े आयोजन किए जा रहे हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!