दिल्ली में फिर दहशत की धमकी, सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने का आया मेल

बृज बिहारी दुबे
By -
दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी भरे ईमेल ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है. इस बार यह धमकी दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को मिली है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट को मेल के जरिए यह धमकी दी है कि पूरी बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया जाएगा. मामला संज्ञान में आते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुंच गईं.

ऐसा धमकी भरा मेल केवल मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि सीएम सचिवालय के लिए भी आया है. ईमेल में धमाके का समय MAMC के लिए 2:45 बजे और सचिवालय के लिए 3:30 बजे बताया गया है.

सचिवालय और मेडिकल कॉलेज परिसर में जांच जारी
धमकी मिलते ही SOP के तहत तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई. दोनों ही जगहों पर बम स्क्वॉड और पुलिस टीमें तैनात हैं. BDDS/BDT टीमें MAMC और सचिवालय परिसर में लगातार जांच कर रही हैं. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल, एसीपी कमला मार्केट और आईपी एस्टेट के एसएचओ सचिवालय में मौजूद हैं. 

फर्जी मेल से मिलता-जुलता है पैटर्न
मेडिकल कॉलेज में जांच की निगरानी आईपी एस्टेट के एटीओ कर रहे हैं. फिलहाल, साइबर सेल ईमेल की जांच करते हुए इसकी असलियत का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. DDMA, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में ईमेल का पैटर्न पहले के होअक्स मेल से मिलता-जुलता है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!