गुप्ता शू हाउस और जी मार्ट फैशन घर ने दिया बंपर छूट

बृज बिहारी दुबे
By -
( रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य )


*नरायनपुर /मिर्जापुर नवरात्रि के शुभ अवसर पर गुप्ता शू हाउस एवं जी-मार्ट फैशन घर आम जनता के लिए के लिए लेकर आया है नवरात्रि महासेल का बंपर छूट। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह छूट रहेगी, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्ता शू हाउस लेकर आए हैं सभी के लिए या बंपर छूट। नरायनपुर में मार्केट सब्जी मंडी वाली गली में डॉक्टर भगवान दास जी के पास एवं जी मार्ट फैशन घर सब्जी मंडी ट्रांसफार्मर के बगल में आप सभी के लिए लेकर आए हैं आप सभी इसका लाभ समय चलते उठा सकते हैं। नवरात्रि महासेल में 450 रुपए एवं 350 रुपए तक की फैंसी लेडीज सैंडल मात्र 150 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह सभी ब्रांडेड जूते जैसे कैंपस, कोलंबस इत्यादि स्पोर्ट जूते पर भी 50% तक की भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। रेड एंड चीफ वुडलैंड के जूते पर भी 30% की भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह की मार्ट फैशन घर में साड़ी लहंगा, क्रॉप टॉप, शरारा गरारा, कुर्ती, नायरा, ब्लेजर, शेरवानी, जींस, पैंट शर्ट, टी-शर्ट, बाबा सूट, फ्रॉक एवं बच्चों के सभी प्रकार के रेंज रेडीमेड कपड़े उपलब्ध है। दुल्हन एवं दूल्हे के सभी प्रकार के कपड़े व जूते भी उपलब्ध हैं साथ-साथ ट्रॉली बैग भी उपलब्ध है। हर प्रकार की शॉपिंग पर कोई न कोई निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र 6393 191131 व 7707 53 976 है। आप सभी लोग एक बार सेवा का अवसर दें, क्वालिटी एवं रेट की चिंता ना करें हर जगह की भांति यहां पर कम दर पर अच्छी चीजें उपलब्ध है आकर आप सभी देख सकते हैं एवं ले सकते हैं। जल्दी कीजिए यह सेवा सिर्फ सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है यह छूट आप सभी को दी जा रही है नरायनपुर मार्केट में डॉ.भगवान दास जी के बगल में गुप्ता स हाउस एवं जी-मार्ट फैशन साड़ी लहंगा घर सब्जी मंडी बड़ी ट्रांसफार्मर के पास नरायनपुर मिर्जापुर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!