ड्रोन उड़ाये जाने की फर्जी खबर व वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट मनोज कुमार )

दिनांक 26.09.2025 को थाना राजातालाब अंतर्गत मातलदेई चौकी क्षेत्र में रात्रि के समय ड्रोन उड़ाए जाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जांच में पाया गया कि वायरल किया गया वीडियो किसी अन्य स्थान का पुराना वीडियो है, जिसे भ्रामक तरीके से प्रस्तुत कर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया।
थाना राजातालाब पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त फर्जी वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. गोलू पटेल पुत्र भोलानाथ पटेल, निवासी मातलदेई थाना राजातालाब, वाराणसी, उम्र 20 वर्ष।

*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह वीडियो किसी ग्रुप से प्राप्त किया था, जिसे उसने अपने क्षेत्र का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।

*पुलिस द्वारा आमजन को चेतावनी-*
• भ्रामक/फर्जी समाचार या वीडियो बनाना व उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करना दण्डनीय अपराध है।
• ऐसे कृत्यों से समाज में अराजकता एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है।
• इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की असत्य/अफवाहनुमा सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 अथवा संबंधित थाना/पुलिस चौकी पर दें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!