जरौना हाल्ट स्टेशन पर घासों का अंबार लगा हुआ था हर वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना इन घासो को उखड़ते थे, इस बार मीरा-71 नामक दवा का छिड़काव कर घासों को जलाने का कार्य किया अब रेल यात्रियों को खड़े होने बैठने की जगह मिल जाएगी, जरौना हाल्ट स्टेशन अन्ना का कर्म भूमि था, यहां से रेल आंदोलन अन्ना ने शुरू किया और पूरे पूर्वांचल के लिए रेल व्यवस्था को सुदृढ़ किया , जज सिंह अन्ना अपने महान कार्यों के लिए जाने जाते हैं आज उनका पूर्वांचल में कोई सानी नहीं है । अन्ना ने कहा अब कोई चौकीदार नहीं बनना चाहता एक समय था भाजपा में हर घर में चौकीदार थे आज केवल अन्ना ही चौकीदार है ।
सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने जरौना स्टेशन पर मीरा-71दवा का छिड़काव यात्रियों के हित में घासों को जलाने के लिए किया* स्वच्छता अभियान को मिला बल
By -
September 12, 2025
