इनर व्हील क्लब बनारस 312 द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।

बृज बिहारी दुबे
By -


वाराणसी  इनर व्हील क्लब बनारस 312 द्वारा आदर्श शिक्षा मंदिर भदैनी में कन्या पूजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया |इसमें 25 कन्या ओं का पूजन एवं 51बालिकाएं सम्मिलित रहीं साथ में स्कूल की अध्यापिकाएं बालिकाओं की मातृ शक्ति एवं प्रधानाचार्या कों भी सम्मानित किया गया | छोटी बालिकाओं के बीच में 51लोगों कों आकर्षक उपहार दिए गये जिसमें चुनरी,बिंदी,रबर बैंड,पेन्सिल,हेयरबैंड, क्लेचर ,केला,सेब पूरी सब्जी हलुआ जलेबी इत्यादि सामग्री सम्मिलित रही | कन्या पूजन के कार्यक्रम में अध्यक्षा सुषमा सिंह,नमिता सिंह,आरती पाठक प्रियंका, नलिनी पाठक, लक्ष्मी पाठक और तमाम शिक्षिकाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम कों बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम कों सफल बनाते हुए इनर व्हील क्लब 312 के अध्यक्षा सुषमा सिंह ने कहा की शिक्षिकाओ और इनर व्हील क्लब की बहनो कों ह्रदय की गहराइओ से धन्यवाद एवं नवरात्र एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामना देती हुं ||

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!