थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा कंधरपुर लूट कारित करने वाले अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा लूट के माल की बिक्री के हिस्से से मिले 21,500/- रुपये बरामद-

बृज बिहारी दुबे
By -

थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा कंधरपुर लूट कारित करने वाले अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा लूट के माल की बिक्री के हिस्से से मिले 21,500/- रुपये बरामद-

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 
                      दिनांक-01.09.25 को कंधरपुर में सुबह 06.00 बजे सन्तोष कुमार यादव पुत्र श्री बांकेलाल यादव ग्राम-कन्धरपुर. पो0 मुरादगंज जिला-जौनपुर थाना-लाइनबाजार जौनपुर टहल रहे थे कि उसी दौरान पीछे से दो लोग पल्सर मोटर साइकिल से आये और गाड़ी खड़ी करके पिस्टल सटा कर चैन छीनने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर पिस्टल से गोली मार दिये जो सन्तोष कुमार यादव के बाये पैर कि जाँघ मे लगी, तत्पश्चात गले से दो चैन छीन कर पिस्टल लहराते हुए भाग गये थे। जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0343/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक-04.09.25 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान कंधरपुर लूट कारित करने वाले अभियुक्तगण को राममनोहर लोहिया स्कूल कलीचाबाद के पास से आज दिनांक 04.09.25 को अभियुक्तगण 1.आकाश यादव उर्फ सिन्टू व 2.रिषभ यादव को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यावाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरणः-
1. अभियुक्त आकाश यादव द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल मेंरी है हम लोग सदस्यो से रैकी करवाकर सिकड़ी (चैन) पहनने वाले लोगो को चिन्हित करते है, इसके बाद ये लोग सुबह के समय में छिनैती करते है जो लोग अपना चैन आसानी से दे देते है उन्हे छोड़ देते है और जो विरोध करते है उन्हे गोली भी मारते है, अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पहले प्रतापगढ एवं इलाहाबाद में सुबह के समय छिनैती की घटना कारित की गई थी. अभियुक्तों द्वारा पढ़ने वाले लडको को पहले खिला पिला कर पैसे का प्रलोभन दिया जाता है एवं गाड़ी में बैठा कर घुमाते है, जिससे अधिक से अधिक लडके ग्रुप में शामिल हो जाते है। कन्धरपुर वाली घटना में ग्रुप के सदस्य रैकी किये थे, आकाश यादव अपनी मोटर साइकिल दिया था. मोटर साइकिल पल्सर से अन्य सदस्य द्वारा दिनांक 01.09.2025 को गोली मार घटना कारित की गई थी।
2. अभियुक्त रिषभ यादव द्वारा पूछने पर बता रहा है साहब जो मेरे पास से पैसा बरामद हुआ है वह दिनांक 01.09.2025 को कन्धरपुर में हुई गोली मार कर लूट की घटना में हिस्सा मिला था साहब हम भी इसी ग्रुप में रहते है मै योजना बनाने में था मुझे घटना की जानकारी थी जो भी लूट पाट की घटना होती है लूट का पैसा सभी सदस्यो में ग्रुप चलाने के लिये बटता था। बयान अभियुक्तगण व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(5)/109(1)/111/61 बीएनएस की बढोंत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. आकाश यादव उर्फ सिन्टू पुत्र राजेश यादव निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगं जौनपुर 
2. रिषभ यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी औंका थाना बक्शा जौनपुर 
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0-343/25 धारा 309(6)/317(2)/317(5)/109(1)/111/61 बीएनएस थाना लाइन बाजार जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के माल की बिक्री से प्राप्त हिस्से का 21,500/- रुपये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर
2. निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव थाना लाइन बाजार जौनपुर
3. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह
4. एसओजी बीटा टीम प्रभारी उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव
5. एसओजी गामा टीम प्रभारी उ0नि0 प्रवीण यादव
3. उ0नि0 राजीव मल्ल थाना लाइन बाजार जौनपुर
4. हे0कां0 राजेश सिंह सेंगर,हे0कां0 अनिल सिंह,कां0 दीपक मौर्या,कां0 सत्यप्रकाश राय थाना लाइन बाजार जौनपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!