चोपन /सोनभद्र - शुक्रवार को नगर के जामा मस्जिद से सलल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में मक्का मुनव्वरा की सुन्दर झांकी व झण्डा जूलूस को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बन्धुओं ने वाराणसी - शक्तिनगर मुख्यमार्ग से होते हुए चोपन बैरियर होते हुए प्रीत नगर तत्पश्चात बकरिदिया इस्लामिया स्कूल पर जूलूस को ले जाकर सभा कर दूरूद पढ़ा गया।वहीं मुस्लिम बन्धुओं ने अपने अपने घरों व मुहल्लो को दुल्हन की तरह सजा दिया था। वहीं प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चाक चौबंद नजर आये। देर शाम को जामा मस्जिद में नबी की शान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें बाहर से औलमा इकराम तशरीफ़ लाये जहां खुशुशी खिताब खुशुशि तकरीर करने के लिए हजरते अल्लामा इख्लाख अहमद किब्ला बरकाती बनारस से तशरीफ़ लाये ,शायरे इस्लाम इस्माइल अहमद किब्ला ओबरा से तसरीफ लाये । वही हजरते इख्लाख अहमद किब्ला ने नबी की शान मे मनकबत के नजराने अकीदत पेश किये वही अन्त मे जामा मस्जिद के पेश इमाम रमज़ान कादरी ने बाहर से आये हुये मेहमानो का ईस्तकबाल किया व अन्त मे सभी मुस्लिम बन्धुओं ने अल्लाह की बारगाह मे रो - रोकर मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी वही मस्जिद में लंगर का प्रोग्राम रखा गया था। मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस अवसर पर चेयरमैन उस्मान अली,जामा मस्जिद के सदर हाजी शरफराज अहमद, नायब सदर नाजीम खान, अंजुमन सेक्रेटरी महफूज आरिफ , ईदु भाई, हाजी ग्यासुद्दीन,नेसार अंसारी,रिजवान अहमद, सरफराज अहमद,सभासद सलीम कुरैशी, इस्हाक़ अहमद,नजमुद्दीन इदरीसी ,सर्फुद्दिन,चिराग अली सलमान कुरैशी, शाहिद अहमद कुरैशी के साथ ही भारी संख्या में मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे।वही कार्यक्रम का संचालन रमज़ान कादरी ने किया।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे