सोनभद्र/डाला। स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत डाला बाजार में सड़क किनारे मालवाहक बड़े-बड़े वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कराए जाने से आएदिन हो रहे सड़क हादसे को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को नगर भ्रमण के दौरान सड़क किनारे खड़े मिले अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला से संबंधित वाहनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए ईओ ने कंपनी के इकाई प्रमुख को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी है कि दोबारा सड़क किनारे वाहन खड़ा मिलने पर संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला से संबंधित मालवाहक वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा कराए जाने से नगर में आएदिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कभी किसी की मौत हो जाती है तो कभी कोई इस कदर जख्मी हो जाता है कि उसके दवा-इलाज में उसका पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता है। इसके अलावा इन वाहनों की वजह से नगर में आएदिन राहगिरों को जाम का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनहित की इस समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत डाला के अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को नगर भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी। बाद उन्होंने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ओबरा को समस्या से अवगत कराया। तत्पश्चात ईओ ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के इकाई प्रमुख को नोटिस जारी कर सड़क पटरी पर खड़ा कराए जा रहे वाहनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए निर्देशित किया है। नोटिस के जरिए ईओ ने कहा है कि सड़क पटरी पर अवैध रूप से खड़े कराए जा रहे वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करायी जाए। अन्यथा इन वाहनों की वजह से यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए संपूर्ण जिम्मेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की होगी।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे